तेऊस गांव में धान फसल का किया गया क्रॉप कटिंग

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
बरबीघा : प्रखंड के तेउस गांव में किसान हरि यादव के खेत में धान का क्रॉप कटिंग किया गया। क्रॉप कटिंग को लेकर संख्यिकी विभाग से चयनित प्लॉट उपलब्ध कराया था उसी प्लॉट में कटिंग किया गया ।कटिंग का आकार 10 मीटर लंबाई एवं 5 मीटर चौड़ाई में किया गया। उसके बाद धान को झाड़ कर धान इकट्ठा कर बजन किया गया। जिसमें धान का वजन 22 किलो 350 ग्राम हुआ । किसान सलाहकार दीपक कुमार ने बताया कि क्रॉप कटिंग के वजन के हिसाब से 44 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के हिसाब से उपज दर्ज किया गया । इस अवसर पर कृषि समन्वयक राकेश प्रसाद किसान सलाहकार दीपक कुमार किसान आनंद किशोर चंद्र भूषण सिंह रंजीत सिंह सोनू कुमार आदि उपस्थित थे।