बरबीघा / घाटकुसुम्भा : बुधवार को बरबीघा प्रखण्ड के तेउस पंचायत के कल्याणपुर ग्राम और घाटकुसुम्भा प्रखण्ड के माफो पंचायत अंतर्गत फरीदपुर गांव में किसान चौपाल का आयोजन किया गया ।यह चौपाल कार्यक्रम 20 नवंबर से 5 दिसंबर तक सभी पंचायतों में आयोजन किया जाएगा इस चौपाल में कृषि की आधुनिकतम तकनीकी के बारे में किसानों को बताया गया। किसान उत्पादन एवं किसान हित समूह संगठन के बारे में जानकारी दी गई।किसान की आमदनी में वृद्धि दुगनी करने का उपाय भी बताया गया कृषि विभाग द्वारा। किसानों के लिए संचालित कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योनाओ की जानकारी दी गई। उद्यान योजनाओं के बारे में भी बताया गया। खेतों के फसल अवशेषों के जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में भी किसानों को जागरूक किया गया ।जल जीवन हरियाली के बारे में जानकारी दी गई ।कल्याणपुर के चौपाल में बरबीघा प्रखंड प्रमुख सुदो राम , पूर्व प्रखंड प्रमुख दुलारचंद रजक ,वार्ड सदस्य कृषि समन्वयक राकेश प्रसाद,रजनीकांत ,राजेश ,रामचंद्र प्रसाद सहायक तकनीकी प्रबंधक विकाश कुमार,किसान सलाहकार दीपक कुमार ,महेश मालिक ,रंजीत कुमार, संजय कुमार ,सुनील कुमार एवं प्रगतिशील किसान विनोद सिंह सुरेंद्र चौहान रविंद्र चौहान आदि किसान उपस्थित थे। जबकि घाटकुसुम्भा प्रखण्ड के फरीदपुर गांव में आयोजित किसान चौपाल में बीएओ, कृषि सम्यवयक , किसान सलाहकार माफो और घाटकुसुम्भा मौजूद थे।