तीन पुलिस पदाधिकारियों के सेवानिवृति पर सम्मान समारोह आयोजित

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : बृहस्पतिवार को सेवा निवृत होने वाले तीन पुलिस पदाधिकारी को सम्मानित किया गया। पुलिस लाइन में इसे लेकर विशेष विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। जिला में कार्यरत दरोगा उमेश प्रसाद सिंह, पुलिस जमादार साधू शरण सिंह और दारोगा मो शमीम अहमद बृहस्पतिवार को अपने पद से सेवा निवृत हो गए. पुलिस लाइन में एसपी दयाशंकर ने सभी सेवा निवृत पुलिस पदाधिकारी को स्मृति चिन्ह ,शॉल , गीता , छाता और छड़ी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार सिंह, डीएसपी अरुण कुमार द्वेवेदी, प्रचारी प्रवर पुलिस निरीक्षक अरबिंद कुमार, अखिलेश कुमार , नगर थानाध्यक्ष चन्दन कुमार, पुलिस मेंस एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष अवध स्नेही, उपाध्यक्ष अजित कुमार, संयुक्त सचिव रहमत खां, समसाद, मनोज पासवान, नौशाद राजीव कुमार, सुनील कुमार आदि शामिल थे।