शेखोपुरसराय : प्रखंड के चरुआमां, मोहब्बतपुर और पाची पंचायत में के सभी बूथों पर पंचायत स्तर पर सचिव अध्यक्ष का चुनाव करवाया गया। यह चुनाव जदयू जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।चरुआवा पंचायत के सभी जदयू सदस्यों द्वारा शेख़ोपुर डीह में बूथ अध्यक्ष और सचिव का चयन किया गया।,इस बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष अक्षय सिंह ने किया।बरबीघा विधानसभा प्रभारी डॉ राकेश रंजन प्रसाद , विनोद प्रसाद उपस्थित रहे।प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश प्रसाद, पूर्व प्रमुख सुनील सिंह,रतन पटेल,गौरव सुमन गोलू,मुखिया कौशलेंद्र प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।