राजगीर (राजीव रंजन) : तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय राजगीर महोत्सव का विधिवत शुभारंभ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. पंच पहाड़ियों की गोद में बसा राजगीर जहां प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय राजगीर महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें देश ही नहीं बल्कि विदेश के पर्यटक इस महोत्सव का आनंद उठाते हैं. शुभारंभ करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंतरराष्ट्रीय राजगीर महोत्सव के मंच से संबोधित करते हुए कहा कि राजगीर में अंतर्राष्ट्रीय राजगीर महोत्सव का आयोजन नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है. जिसमें कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें कई महोत्सव में हमें उपस्थित होने का मौका मिला. उन्होंने सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार के द्वारा पर्यटकों के आगमन के आंकड़ों पर बताते हुए कहा कि आज पूरे बिहार में पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ी है जहां पहले बिहार में पर्यटक लाख में पहुंचते थे आज वह संख्या करोड़ों में हो गई है. पहले की अपेक्षा पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि शराबबंदी के समय हमें सुनने को मिल रहा था कि बिहार में शराबबंदी होने के बाद पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आएगी तो आखिर सोचने की बात है कि मोक्ष की धरती गया जहां भगवान बुद्ध के अनुयाई पूजा करने आते हैं या दारू पीने इतना ही नहीं अपने पूर्वजों का पित्र दान करने गया लोग आते हैं तो क्या वह दारू पीने ही आते हैं उन्होंने कहा कि राजगीर मलमास मेला जहां 33 करोड़ देवी देवताओं का 1 महीने तक निवास होता है तो पूरे देश से लोग यहां पहुंचते हैं तो वह भी शराब पीने के लिए यहां पहुंचते हैं उन्होंने कहा कि ऐसी अफवाह लोग फैला देते हैं यह सब भ्रम फैलाता है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगो भ्रम फैलाता है उन्होंने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि बिहार के प्रति कुछ लोगों का नजरिया ही अलग है. उन्होंने बिहार के पर्यटक स्थल राजगीर,गया, वैशाली की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि यहां की स्थिति आज से 10 साल पूर्व कैसी थी वह बिहार वासियों से छिपा नहीं है. उन्होंने कहा कि जब वह पहली बार 2009 में राजगीर आए थे और उन्होंने राजगीर के एक-एक स्थलों का भ्रमण किया था और जब वह ग्रिधकूट पर्वत पर भ्रमण को गए तो वहां से उन्होंने वर्तमान के घोड़ा कटोरा झील का दर्शन किया और विलुप्त हो चुके घोड़ा कटोरा को आज विश्व पटल पर ला दिया. उन्होंने नालंदा जिले के तत्कालीन जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल का नाम लेते हुए कहा कि अब तो संजय कुमार अग्रवाल पटना प्रमंडल के कमिश्नर हो गए हैं और इन्होंने उस स्थिति को 2009 में देखा है जब वह नालंदा में जिलाधिकारी थे तो मैंने उनसे कहा कि मैं उस स्थल घोड़ा कटोरा झील तक जाऊंगा.आखिर कितना घना रास्ता था घोड़ा कटोरा तक पहुंचने का लेकिन आज उसे इको पर्यटन क्षेत्र बनाया गया. इतना ही नहीं उस क्षेत्र में हरियाली और शुद्ध वातावरण रखने के लिए उसे प्रदूषण मुक्त रखा गया है. उन्होंने कहा कि राजगीर हम बचपन से ही आते थे और लोग यहां पांडू पोखर का नाम सुने थे जिसे भी मैंने आज आकर्षण का केंद्र बना दिया. उन्होंने कहा कि राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है यहां स्टेडियम का भी निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजगीर सूफी संतों की नगरी है यहां गर्म जलकुंड के धाराएं हैं इतना ही नहीं यहां गुरु नानक देव जी भी आए थे और उनके स्मृति का कुंड गुरुनानक कुंड जो कि राजगीर के सभी कुंडों से अलग है जहां शीतल जल उपलब्ध है इतना ही नहीं गुरु नानक देव जी की 550 वीं जयंती भी राजगीर में ही आगामी दिसंबर में बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी जिसमें देश के अलग-अलग जगहों से पर्यटक राजगीर पहुंचेंगे. उन्होंने राजगीर वासियों से खासकर निवेदन करते हुए कहा कि आप लोग तैयार रहिए और देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले पर्यटकों का आगामी दिसंबर में आयोजित होने वाले गुरु नानक देव जी के जयंती समारोह में उनका स्वागत कीजिए. बिहार में चलाए जा रहे जल- जीवन-हरियाली का जिक्र करते हुए बिहार में घट रहे भूजल स्तर पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि आज पूरे बिहार में जलवायु परिवर्तन हो रहा है जिसके कारण इस जीवन को बचाने के लिए पूरे बिहार में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.उन्होंने कहा कि जल और हरियाली के बिना जीवन क्या पशु पक्षी का भी जीना संभव नहीं है इसी कारण जल और हरियाली के बीच में जीवन को रखा गया है कि जल और हरियाली के साथ ही जीवन संभव है इसके लिए आप सभी बिहार वासि हमेशा सहयोग करेंगे और इस योजना के तहत तालाब आहर का जीर्णोद्धार होगा.सभी अतिक्रमण तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त कराकर उसमें जला छाजन किया जाएगा.बिजली के आने से लोगों में खुशहाली आयी है.सात निश्चय के तहत लोगों को पीने का पानी, पक्की गली, नाली उपलब्ध कराया जा रहा है.उन्होंने कहा कि हमलोग राज्य के ऐतिहासिक स्थलों को भी हाईलाइट करने में लगे हुए हैं. किसानों की उन्नति को देखते हुए उन्होंने कहा कि आज भी हार लगातार विकास कर रहा है लेकिन न जाने कौन लोग बिहार के किसानों को खेतों में पराली जलाने के लिए बता देते हैं कि पराली जलाने से उनके खेतों की उपज बढ़ जाती है ऐसे लोग उनके दुश्मन है उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार खेतों में पराली नहीं जलाने के लिए जागरूकता चला रही है इससे खेतों में उर्वरा शक्ति कम हो जाती है खेत में मित्र कीट समाप्त हो जाते हैं जिससे किसान की उपज बेहतर नहीं हो पाती है. उन्होंने कहा कि आज राजगीर को अलग-अलग जगहों से सड़क के माध्यम से सीधे जोड़ा जा रहा है इतना ही नहीं लोग आसानी से और सुलभ परिवहन से राजगीर पहुंच सकें जिसको लेकर भी सड़कों का लगातार निर्माण कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि राजगीर में बन रहे आठ सीटर रज्जू मार्ग को बहुत जल्द ही चालू करा लिया जाएगा जिसे 1 माह तक ट्रायल किया जाएगा ताकि किसी तरह की कोई त्रुटि ना रह पाए. इतना ही नहीं सबसे बड़ी बात उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के संगम की नगरी राजगीर को सीधे गंगा से जोड़ा जाएगा और गंगा नदी का जल राजगीर में पहुंचाया जाएगा. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से नालंदा जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि स्थानीय युवा कलाकारों को भी इस मंच से मौका दें और उसे प्रोत्साहित करें ताकि उन्हें देश के अलग हिस्सों में भी अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिल सके इतना ही नहीं उन्होंने पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल को भी इस बात पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिए उन्होंने संजय अग्रवाल को निर्देश देते हुए कहा कि आयुक्त साहब आप भी नालंदा के जिलाधिकारी रह चुके हैं और इतना ही नहीं अब तो आप आयुक्त हो गए हैं तो स्थानीय युवा कलाकारों को भी मौका दें उन्होंने इस कार्य को लेकर पथ निर्माण विभाग के सचिव अमृत लाल मीणा को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिए.मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगीर का सभी दृष्टिकोण से विशिष्ट महत्व है.वहीं इस मौके पर बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि नालंदा के प्रभारी मंत्री शैलेश कुमार सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने संबोधित किया. तत्पश्चात सर्व धर्म प्रार्थना मंगलाचरण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई. सांस्कृतिक कार्यक्रम के मौके पर अपने मखमली आवाज की धूम मचाने के लिए गजल गायक पंकज उधास अंतर्राष्ट्रीय राजगीर महोत्सव के मंच से दर्शकों के बीच समा बांधा. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फरमाइश पर चिट्ठी आई है वतन से चिट्ठी आई है…….. गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मुख्यमंत्री का स्वागत पुष्प-गुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया गया. उद्घाटन समारोह में शामिल होने से पूर्व मुख्यमंत्री ने हॉकी मैदान परिसर में लगे बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्त निगम द्वारा आयोजित प्रदर्शनी एवं बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के ग्राम श्रीमंडप का फीता काटकर उद्घाटन किया. इसके अलावा अन्य ग्राम श्रीमंडपों में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया. राजगीर महोत्सव में इस बार ग्रामश्री मेला में 148 स्टॉल लगाए गए. ए-ब्लॉक में 30 विभागीय स्टॉल लगाए गए. इसके अलावा जिला उद्योग केंद्र एवं बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम का भी स्टॉल लगाया गया . महोत्सव में इस बार 13 राज्यों के स्टॉल लगाए गए, जिसमें बिहार के अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के नामी चीजों के स्टॉल शामिल हैं.इस मौके पर पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल मुख्यमंत्री के सलाहकार अंजनी कुमार सिंह मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल सिंह पथ निर्माण विभाग के सचिव अमृत लाल मीणा नालंदा जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह नालंदा पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी तथा सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे.