तहसील कचहरी जर्जर लोगों ने की मरम्मत की मांग।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
अलीगंज(रवि शंकर कुमार)।राजरियासत के जमाने में गिदधौर महाराजा के द्वारा प्रखंड के कोदवरिया गांव स्थित बने तहसील कचहरी काफी जर्जर अवस्था मे है।जिसके दीवार में चारो तरफ झाडिया व पेड पौधे उग आये जिससे कई जगहों पर दीवार फट गया है।और छत से भी पानी का रिसाव है।समाजसेवी शशिशेखर सिंह मुन्ना ,ने बताया एक जमाने में यह राजकचहरी गुलजार रहा करता था।और राजस्व की वसूली होती थी।राजरियासत खत्म होने के बाद से यह कचहरी एक किसी उदारक की बाट जोहती अपने बदहाली पर आँसु बहाने को विवश है।ग्रामीण मकेश्वर यादव,अवधेश यादव,ब्रह्मदेव सिंह,मंटू सिंह ने सांसद चिराग पासवान से जर्जर भवन को मरम्मत कराने की मांग किया है।लोगों ने बताया कि कचहरी भवन से ग्रामीणों को शादी विवाह में बरात ठहरने व अन्य सामाजिक कार्यो को करने में काफी सहुलियत मिलती थी।लेकिन जर्जर अवस्था मे होने से एक खंडहर के रूप में तब्दील होती जा रही है।