डोर-टू-डोर जाकर लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए किया जा रहा जागरूक

नवादा

जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

रजौली (नवादा) प्रखण्ड क्षेत्र के जोगियामारण पंचायत क्षेत्र में डीलर बोलेन्द्र प्रसाद सिंह व संजय कुमार,पैक्स अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार,दरोगी साव एवं विकास मित्र द्वारा डोर-टू-डोर ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है।डीलर बोलेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित होने को लेकर मुहिम चलाया जा रहा है।सरकार के स्वास्थ्य के इस मुहिम में विकास मित्र एवं पैक्स अध्यक्ष के सहयोग से विभिन्न गांवों में जाकर लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है।साथ ही कहा कि पारिवारिक पहचान के लिए राशन कार्ड एवं व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड लेकर जनवितरण प्रणाली की दुकान पर पहुंचें।कार्ड बनने के बाद प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज कराया जा सकेगा।इस मौके पर समाजसेवी कुंदन कुमार भी मौजूद रहे हैं।