डुमरी निवासी शिक्षक सह समाजसेवी अशोक सिंह को पत्नी शोक दिवंगत पत्नी मीना सिंह के निधन से राजपुर डुमरी बाबु टोला के लोग गमगीन हैं।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 

गिद्धौर (अजित कुमार यादव) सोनो प्रखंड के डुमरी राजपुर गांव के बाबु टोला निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सह समाजसेवी अशोक कुमार सिंह की धर्मपत्नी मीना सिंह का इलाज के क्रम में पटना के रुबेन अस्पताल में निधन हो गया. वो अकस्मात बीमार हो गयी थीं व बीते एक सप्ताह से उनका इलाज पटना में चल रहा था जिनका 26 नवंबर की देर संध्या पटना में स्वास्थ्य समस्या गंभीर होने के कारण उक्त अस्पताल में निधन हो गया. इस घटना से शिक्षक श्री सिंह के परिजनों में शोक व्याप्त व माहौल गमगीन है. वहीं अपनी माता के निधन से मृतक मीना सिंह के पुत्र राजीव सिंह, राजकपूर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, चाचा विजय सिंह, पुत्रवधू गरिमा सिंह, कविता सिंह, रीता सिंह, पत्रकार रजनीकांत सिंह, संजीव सिंह राजन सिंह, ललन सिंह, रंजीत सिंह, विमल सिंह, धर्मवीर सिंह, पौत्री श्रुति सिंह,अनन्या सिंह, किसन सिंह, गोपी सिंह, रुद्र प्रताप सिंह अभिषेक सिंह, रविशंकर सिंह भाई महेश्वर सिंह, दिवाकर सिंह छात्र नेता विश्वराज सिंह, सहित अन्य पारिवारिक परिजन इस घटना से बेहद गमगीन हैं.