डीएवी जोनल स्पोर्ट में मिला स्वर्ण पदक

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : डीएवी पब्लिक स्कूल शेखपुरा के बच्चों ने सातवें जोनल स्पोर्ट मीट -2019 में में भाग लिया। जिसका आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल सी.आर.आर.सी गया में हुआ। इस प्रतियोगिता में पूरे बिहार के बच्चों ने भाग लिया। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के प्रथम दिन डीएवी शेखपुरा के वर्ग सातवी का छात्र रितिक रोशन ने बॉक्सिंग के 52 – 56 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। विद्यालय प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने पदक मिलने पर उन्हें बधाई दी और उन्होंने कहा कि हमें इसी प्रकार हर क्षेत्र में हमें अपनी उपयोगता को साबित करना है। पदक मिलने पर पूरा विद्यालय परिवार खुशी से झूम उठा। विद्यालय के खेल प्रशिक्षक बादल भार्गव तथा विद्या कुमारी ने बच्चों के पदक मिलने पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।