शेखपुरा /घाटकुसुम्भा : सोमवार को डीएम इनायत खान बाढ़ प्रभावित घाटकुसुम्भा प्रखंड के पानापुर, वाउघाट, आदि कई गाॅव का नाव के माध्यम से निरीक्षण किया। हरोहर नदी में पानी अभी भी बढ़ रहा है नदी से वोट पर सवार होकर पानापुर में कई घरों में जाकर स्थिति का आंकलन किया गया और ग्रामीणें से जल-जमाव के संबंध में फिडबैक प्राप्त किये। वहाॅ शिविर लगाकर स्थानीय लोगों से समस्याओं के बारे में पूछा गया एवं एसडीओ और सीओ को समस्याओं के भौतिक निरीक्षण के लिए उनके घरों में भेजा गया। सीओ को निर्देश दिया गया कि जिनके घरों में पानी प्रवेश किया है या टूट गया है उसका सूची बना लें और आपदा के तहत तत्काल सहायता राशि उपलब्ध करायें।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पानापुर में एक 300 सौ बीघा का आहर है जिसका बाॅध कई स्थलों पर टुट गया ।है जिसकी मरम्मत कराना जरूरी है। इससे वाढ़ का पानी खेतों में फैल गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की स्थिति ठीक नहीं है। वाढ़ के दिनों में प्रखंड मुख्यालय से सम्पर्क करना काफी कठिन होता है। डीएम ने निर्देश दिया कि जो सम्पर्क पथ जिला परिषद् के माध्यम से बनाया गया है उसे 05 फीट ऊॅचा कर पुर्नउद्वार किया जायेगा। घाटकुसुम्भा से पानापुर तक सड़क का निर्माण हो रहा है। वाउघाट से पानापुर तक सड़क और पुल का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता आर॰ ई॰ ओ॰ को दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जो पुल का निर्माण हो रहा है उसकी ऊॅचाई नदी से बहुत कम है। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि आज वाढ़ का पानी पुल के ऊपर से बह रहा था। डीएम ने इसे गम्भीरता से लिया है और अधिकारियों को निर्देश दिये कि पुल की गुणवत्ता और ऊॅचाई की जाँच कर प्रतिवेदन दें। एजेंसी पर विधि-सम्मत् कार्रवाई की जायेंगी। ग्रामीणों के द्वारा पानापुर गाॅव के बगल से सोमा नदी पर पुल निर्माण की माँग रखीं। डीएम स्वयं उस स्थल का भौतिक निरीक्षण किये और आर॰ ई॰ ओ॰ को निर्देश दिये कि यथासंभव इसका परिकलन तैयार कर प्रतिवेदन उपस्थापित करें। यह पुल पानापुर और आलापुर को संयुक्त करेगा जिससे स्थानीय ग्रामीणों का आना-जाना आसान हो जायेगा। पानापुर में लगे हुये ट्रांसफर्मर को ऊॅचा करने का निर्देश दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र में मेनू के अनुसार पोषाहार नहीं मिलता है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घाटकुसुम्भा में कई गाँवों में स्वास्थ्य शिविर, पशु स्वास्थ्य शिविर, प्लास्टिक सीट का वितरण, किरासन तेल का वितरण कराया गया। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि तार को ठीक करते हुये विद्युत की सुविधा उपलब्ध करावें। डीएम के साथ एडीएम सत्य प्रकाश शर्मा , एसडीओ राकेश कुमार , जिला गोपनीय पदाधिकारी संजय कुमार , सत्येन्द्र प्रसाद , बीडीओ अमित कुमार , सीओ रमेश कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।