डीएम -एसपी ने किया बरबीघा शहर के छठ घाटों का निरीक्षण

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
बरबीघा : बृहस्पतिवार को डीएम और एसपी के नेतृत्व में जिला प्रशासन की एक टीम के द्वारा शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों की टीम शहर के ऐतिहासिक मालती पोखर एवं गांधी सरोवर गौशाला बरबीघा के घाट का निरीक्षण किया। घाटों का निरीक्षण करने वालों में डीएम इनायत खान, जिला पुलिस कप्तान दयाशंकर डीडीसी सत्येंद्र कुमार सिंह ,अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं बरबीघा प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्मला कुमारी , नप के कार्यपालक पदाधिकारी ऋत्विक कुमार एवं नगर परिषद बरबीघा अध्यक्ष रोशन कुमार के साथ अन्य शामिल थे। डीएम ने बरबीघा के पुलिस प्रशासन और नियुक्त दंडाधिकारी को और घाट पर ज्यादा पानी में कोई भी छठ व्रती न जा पाए इस पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया।साथ ही किसी दुर्घटना से निपटने को लेकर मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन को दिशा निर्देश दिया ।वही नगर परिषद अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि नगर परिषद बरबीघा के द्वारा साफ सफाई एवं बिजली की पुख्ता व्यवस्था की गई है। नगर परिषद कर्मचारियों के द्वारा विशेष तौर पर व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए पेयजल एवं अन्य सुविधा के लिए तत्पर रहने को कहा गया है।