मुंगेर (गौरव कुमार मिश्रा) : डी आई जी मनु महाराज को गुप्त सूचना मिली कि लखीसराय जिला के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है डी आई जी मनु महाराज ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी टीम का गठन किया एवं छापेमारी में सफलतापूर्वक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। छापेमारी में 6 अर्ध निर्मित पिस्टल, 1 देशी कट्टा के साथ दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। । डीआई जी मनु महाराज ने बताया कि दोनों हथियार तस्कर कई कांडों में फरार थे।(01) -राजेंद्र चौधरी उर्फ राजू चौधरी साकिन चुहाबाग थाना कासिम बाजार जिला मुंगेर का अपराधिक इतिहास रहा है कासिम बाजार थाना कांड संख्या 93/05 दिनांक 21.9.05 धारा 144 एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट। इस कांड में आरोप पत्र संख्या 148/05 दिनांक 18.11.05 समर्पित किया गया है (02)- दीपक कुमार शर्मा पेसर कपिल देव शर्मा साकिन पुरानीगंज थाना कासिम बाजार जिला मुंगेर का अपराधिक इतिहास रहा है कासिम बाजार थाना कांड संख्या 70/ 05 दिनांक 21.09.05 ,धारा 25(1-बी)ए/26/35 arms act इस कांड में आरोप पत्र संख्या 136/05 दिनांक – 7.10.05 समर्पित किया गया है कासिम बाजार थाना कांड संख्या65/16, दिनांक 12.5.16 ,धारा 25(1-बी)ए 26/35 आर्म्स एक्ट। इस कांड में आरोप पत्र संख्या 86/16 , दिनांक – 30.6.16 समर्पित किया गया है