डीआइजी मनू महाराज ने झाझा एसडीपीओ कार्यालय व थाने का किया निरीक्षण।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
जमुई( ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार ) शनिवार को मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी मनु महाराज ने झाझा एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया और कई जरूरी निर्देश डीएसपी भास्कर रंजन को दिये।तत्पश्चात झाझा थाना का निरीक्षण किया,और लम्बित मामलों की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि हर हाल में अपराधियों को अपराध छोड़ना होगा। बहुत हद तक एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू के नेतृत्व में जमुई जिले में हमें सफलता मिली है। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को अपने कार्य शैली में सुधार लाने एवं लोगों का भरोसा जीतने का भी निर्देश दिया ।साथ ही साथ बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार गस्ती करने और फरार अपराधी को पकड़ कर सलाखों के पीछे डालने का निर्देश दिया । वहीं बैंको के आसपास हो रही छिनतई के सबाल पे उन्होनें कहा की बैंकिंग क्षेत्रों में तीन से चार बार पेट्रोलिंग करने और लोगों को उत्साहित कर शहर के हर मोड़ एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिये हैं। उन्होनें बताया की जमुई में सभी जगह सी सी टी वी कैमरा लगा हुआ है झाझा में भी जल्द लगे इसका भी प्रयास किया जायेगा।दो नक्सली कविता राणा,अर्जुन हेम्ब्रम की गिरफ्तारी के बारे में बोलते हुए उन्होनें बताया की 2018 में इनके द्वारा हत्या को अंजाम दिया गया था एवं शव को बॉम्ब से बांध दिया गया था। वहीं लखीसराय के सुर्यगढ़ा में एक फेरीबाले की हत्या इनके द्वारा कर दी गयी थी उक्त कण्डो में ये बांछित था,वहीं कविता राणा पे बोलते हुए बताया की वो भी नक्सली दस्ते की शक्रिय सदस्य हैं। इस मौके पर झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन थानाध्यक्ष दलजीत झा,सभी सब इंस्पेक्टर,सहायक सब इंस्पेक्टर एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।