डियावां हाल्ट को स्टेशन बनाने के लिए समाजसेवियों का अनशन दूसरे दिन भी जारी,आमरण अनशन के समर्थन में बंद रहा डियावां बाजार

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
हिलसा (अविनाश कुमार सुमन) : फतुहा इस्लामपुर रेलवे खंड पर स्थित डियावां हाल्ट को स्टेशन बनाने को लेकर समाजसेवी सोनु यादव एवं सोनु सिंह ने सैकड़ों कार्यकर्त्ताओ के साथ आमरण अनशन किया है।समाजसेवी सोनु यादव एवं सोनु सिंह ने बताया कि आज से लगभग चालीस साल पहले डियावां को स्टेशन का दर्जा प्राप्त था।लेकिन आज के समय में डियावां को हाल्ट बना दिया गया है।हाल्ट रहने से यहाँ एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं होता है।जिसके कारण यात्रियों को बहुत परेशानी होता है।युवा समाजसेवी ने बताया की डियावां हाल्ट पर प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आना जाना होता है।उन्होंने बताया कि 1936 में उषा मार्टिन के द्वारा छोटी रेलवे लाइन फतुहा से इस्लामपुर चलाया गया था।लेकिन बाढ़ के कारण यह ध्वस्त हो गया।जब दोबारा इस पर रेल का परिचालन शुरू हुआ तो इसे राजनीतिक द्वेष के कारण हाल्ट बना दिया गया।उन्होंने कहा कि हमलोगों के द्वारा पूर्व में भी डियावां को स्टेशन बनाने का मांग किया गया था।लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला है।अनशन पर बैठे सभी लोगों ने कहा कि अगर हमलोगों का मांग पूरा नहीं किया गया तो हमलोग प्राण त्याग देंगे।इस मौके पर मनोज कुमार, पवन कुमार, कौशल मणि सिंह,निरंजन कुमार,खालिद मुखिया एवं प्रखंड के सैकड़ों लोग अनशन पर बैठे है।