डिप्टी मेयर सुनील राय पहुंचे जुलूस लेकर डिप्टी मेयर कार्यालय,डिप्टी मेयर का पद ग्रहण किया,निर्वाचन आयोग के फैसले के बाद पुनः डिप्टी मेयर बने सुनील राय

जमुई
जनादेश न्यूज़ मुंगेर
मुंगेर (गौरव कुमार मिश्रा) : डिप्टी मेयर मुंगेर नगर निगम के सुनील राय के विरुद्ध पिछले दिनों नाराज वार्ड पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था और अविश्वास प्रस्ताव में डिप्टी मेयर की कुर्सी चली गई थी ।सुनील राय ने इस अविश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध राज्य निर्वाचन आयोग में वोटिंग की गलत प्रक्रिया अपनाए जाने की शिकायत लेकर पहुंचा ।साथ ही उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग से गुहार लगाया कि वे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नगर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्य में अनियमितता तथा भ्रष्टाचार किया जा रहा है ।इस आवेदन के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी बिंदु पर बिंदुवार जांच किया तथा अविश्वास प्रस्ताव में अपनाए गए विधान को दूषित पाते हुए सुनील राय को पुनः डिप्टी मेयर के पद पर आसीन होने का फैसला सुनाते हुए अविश्वास प्रस्ताव को निरस्त कर दिया। साथ ही नगर निगम एवं जिला प्रशासन को सुनील राय को पुनः डिप्टी मेयर के पद पर बहाल करने का निर्देश दिया। उसी निर्देश के आलोक में आज सुनील राय अपने समर्थक वार्ड पार्षद सुजीत पोद्दार, गोविंद मंडल ,मुमताज नाज़ शाहनवाज,सन्नी,चंदन साहनी, हीरो यादव ,मोहम्मद इकराम ,सुनील यादव,राजद के मंटू शर्मा, पंकज यादव ,पूर्व वार्ड पार्षद फैसल अहमद रूमी ,संजय पासवान, प्रोफेसर जाबिर हसन ,कौशल यादव जर्मन यादव,कॉंग्रेस के सोहन यादव सहित कार्यालय पहुंचे ।कार्यालय पहुंच कर उन्होंने उपमहापौर के कुर्सी पर बैठकर संवाददाता सम्मेलन आयोजित करते हुए कहा कि अब मैं पूरे जोर से और बेहतर तरीके से नगर निगम में भ्रष्टाचार के विरुद्ध बुलंदी से आवाज उठाऊंगा ।उन्होंने मेयर पर आरोप लगाया कि मेयर गलत कार्य कुर्सी पर बैठ कर रही है ।जो व्यक्ति इनका विरोध करता है उन्हें पद से हटाने की कोशिश की जाती है। पिछले दिनों वार्ड पार्षद मुमताज नाज़ ने जब मेयर के कार्यों का विरोध किया तो उनके विरोध में भी निर्वाचन आयोग में उनकी सदस्यता रद्द कराने की गुहार लगाई गई। लेकिन वहां मेयर को मुंह की खानी पड़ी ।इसके अलावा स्थाई सशक्त समिति में मो इमरान कांग्रेस वार्ड पार्षद को बिना कुछ कारण बताएं विरोध करने के कारण हटा दिया गया। साथ ही मैंने जब भ्रष्टाचार के बिगुल फूंका तो मेयर ने कुछ वार्ड पार्षदों को गोल बंद कराकर अविश्वास मेरे विरुद्ध प्रस्ताव ला दिया । सुनील राय ने मेयर पर आरोप लगाया है कि मेयर जब से इस कुर्सी पर बैठी है तब से मुंगेर नगर निगम नरक निगम बन गया है । पर्व त्यौहार के मौसम में भी शहर की सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है । सड़कों पर गंदगी का अंबार है। साथ ही बाढ़ के विभीषिका में भी नगर निगम कहीं भी डीडीटी का छिड़काव नहीं करवा रहा है। उन्होंने कहा कि इन सब बातों को लेकर हुए कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे। इस संबंध में मुंगेर नगर निगम की महापौर रूमा राज ने कहा कि डिप्टी मेयर सुनील के प्रति वार्ड पार्षदों में असंतोष है। कई वार्ड पार्षदों ने मुझसे कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग का फैसला गलत है और इस फैसले के विरोध में वे लोग हाई कोर्ट जा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि पिछले दिनों इसी तरह का मामला पूर्वी चंपारण में भी हुआ था जिसे हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया। रही बात सफाई व्यवस्था की तो नगर निगम अपने सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखे हुए हैं। पर्व त्यौहार के मौसम में मंदिरों के आसपास भी विशेष सफाई व्यवस्था करवाई जा रही ।मेयर ने नगर निगम वासियों से अनुरोध किया है कि स्वच्छता के साथ पर्व त्यौहार को मनाएं।