ट्रेन के आगे कूदकर किशोरी ने दी जान

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : शुक्रवार के दिन सुबह नौ बजे के लगभग एक अज्ञात 17 वर्षीय किशोरी ने शेखपुरा रेलवे स्टेशन के 3 नम्बर प्लेटफॉर्म के समीप चलती ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। बाद में रेल पुलिस शेखपुरा ने धर से अलग हुई सिर के साथ जब्त कर उसे पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दी। समाचार प्रेषण तक मृतका की पहचान नही हो पाई है। सूत्रों ने बताया कि किशोरी ने झाझा -गया पैसेंजर ट्रेन को आते देख रेल पटरी पर गर्दन देकर सो गई। जिससे उसका सिर गर्दन से कटकर अलग हो गया। घटना के समय इस रेलवे स्टेशन पर एक माल गाड़ी का मेल इसी स्टेशन पर होना था। जिसके कारण प्लेटफार्म पर मौजूद लोग घटना को अपनी आंखों से नही देख पाए। सूत्रों ने इस घटना को आत्महत्या बता रही है। किशोरी के ठौर ठिकाना का पता नही चल पाने के कारण घटना के कारणों का कोई अतापता सही मायने में नही चल पा रहा है।