ट्रक ड्राइवर की बंगाल में हत्या, 25 वर्षों से पुरूलिया में ट्रक चला रहा था मृतक।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार ) लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के दिग्धी पंचायत की खबर सबलपुर गांव के निवासी ट्रक चालक 43 वर्षीय पप्पु कुमार यादव की बदमाशों ने गला रेतकर बंगाल स्थित पुरूलिया में हत्या कर दी। पप्पु अपने पूरे परिवार के साथ करीब 25 वर्षों से पुरूलिया में रहते हुए, ट्रक चलाने का काम कर रहा था। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पप्पु 06 नबंवर से ही पुरूलिया स्थित अपने आवास से गायब था। गायब होने के बाद उनके परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। 11 नबंवर की दोपहर बाद पप्पु की लाश पुरूलिया स्थित एक धान के खेत से क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। बदमाशों ने उनका एक हाथ भी काट डाला है। बदमाशों ने उनके बदन पर रहे कपड़ों से ही उनके दोनों पैर को बांध घटना को अंजाम दिया है। लाश देखने के बाद प्रतीत होता है कि बदमाशों ने दो-तीन दिन पूर्व ही उनकी हत्या कर दी हो। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। तीन भाई झारखंड के बोकारो में रहकर अपने परिवार का लालन-पालन करते हैं। बेटे की मौत के बाद मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।वहीं सूचना मिलते ही पूरा गाँव गमगीन हो गया और रोते बिलखते परिजनों को ढांढस देने आस पड़ोस लोग उपस्थित थे। मृतक को एक बेटी और दो छोटा-छोटा पुत्र है।