जनादेश न्यूज़ जमुई लक्ष्मीपुर (गौतम यादव) प्रखंड के बेलाटांड निवासी मिथुन यादव की मौत बुधवार के रात्रि को जिनहरा गाँव के समीप हो गया।बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गई और पूरा गाँव गमगीन हो गया और रोते बिलखते परिवार के लोगों का बुरा हाल हो गया। बतातें चलें कि मिथुन यादव पिता कृष्णदेव यादव अपने परिवार का भरन पोषण टेम्पू चलाकर करता था ।रोज की भांति बुधवार को भी टेम्पू की सवारी उतार कर जिनहरा से अपना गाँव बेलाटांड जा रहा था कि अचानक किसी अज्ञात ट्रक ने टेम्पू को पीछे से जोर का धक्का मार दिया और ट्रक भागने में सफल रहा।इस दुर्घटना में टेम्पू चालक की मौत हो गई।मृतक तीन भाई और एक बहन है।मृतक के शव को मुख्य सडक मार्ग पर रखकर परिजनों ने घंटों जाम रखा।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राज कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर निरिक्षण किया और लाश को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया है।