झाझा (शक्ति प्रसाद शर्मा ) : विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डा रविन्द्र यादव ने रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और उपस्थित डाक्टरों को कई निर्देश दिये। जहाँ एक बच्ची गम्भीर रूप से बीमार थी।उसे बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर किया गया।वहीं मौके पर डा बी के राय,डा नवाव अहमद,डा सद्दाम एवं समस्त कर्मी उपस्थित थे। विधायक डा यादव ने रेफरल अस्पताल के डाक्टरों को निर्देश दिये कि छठ पर्व को देखते हुए आपात कालीन सेवा की समुचित व्यवस्था करें ।साथ ही साथ अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण किया गया।जिसमें वार्ड में भर्ती मरीजों को नास्ता एवं खाना मीनू के अनुसार मिलता है कि नहीं।इस की विस्तृत जानकारी विधायक डा रविन्द्र यादव ने उपस्थित डाक्टरों से ली और इसमें सुधार लाने की बात कही है।इस मौके पर भैयालाल माथुरी,भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष एवं अन्य सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया।