झाझा(शक्ति प्रसाद शर्मा) : झाझा के भाजपा विधायक डा० रविन्द्र यादव के आवास पर जनता दरबार में हमला हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक आवास से तुरंत ही झाझा आदर्श थाना को दूरभाष पर खबर की गयी।थानाध्यक्ष विधायक पर हमले की खबर सुनते ही पुलिस प्रशासन सकते में आ गयी और नामजद आरोपी को विधायक के आवास से गिरफ्तार भी कर लिया गया। विधायक के अनुसार कुछ असमाजिक तत्वों ने उनको एवं उनके गार्ड के साथ बतसुलकी की है। विधायक डा० रविन्द्र यादव ने बताते हैं कि वें प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच के लिए बाराकोला पंचायत के टिटहींचक गाँव , पचकठिया गाँव गयें थें। वहा वार्ड सदस्य और मुखिया के द्वारा भारी मात्रा में घुसखोरी की शिकायत मिली थी । इस अनियमितता की शिकायत पर गाँव के सभी लोगों को विधायक ने अपने आवास पर जनता दरबार में बुलाया था । जिसमें लगभग पचास पुरुष और पचास महिला भी जनता दरबार में शरीक हुईं।सभी फरियादियों के लिए विधायक आवास पर भोजन की व्यवस्था की गयी थी। आवास पर सभी के खाना खाते समय भाकपा माले के सदस्य मुखिया रमेश यादव हथियार से लैस होकर चार पांच कि संख्या में आये और हल्ला करने लगे। हमारे मना करने पर बो हमसे उलझ पडे हमारे गार्ड के साथ हाथापाई भी हुयी और हमारे गार्ड का हथियार भी छिनने की कोशिश की गयी। हमारे झाझा थाना में खबर करने पर झाझा थानाध्यक्ष दलजीत झा अपने दलबल के साथ आएं और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, हथियार के विषय में पुछने पर उन्होंने बताया भीड़ होने के वजह से हम देख नही सके कि उनके हाथ में हथियार है या नहीं, लेकिन हमे संदेह है कि उसके हाथ में हथियार था । और वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आए थे। हमें आशंका है कि भविष्य में हमारे जान माल को भी नुकसान हो सकता है, इसलिए अपनी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए भी आवेदन दिया हूँ। विधायक डा रविन्द्र यादव ने थानाध्यक्ष दलजीत झा से निष्पक्षता पूर्वक जांचोपरांत मुखिया एवं अन्य सहयोगियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।