झाझा(शक्ति प्रसाद शर्मा) : गुरुवार को जिले के जिलाधिकारी धर्मेद्र कुमार,डी सी एलआर, झाझा प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में बी डी ओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर, सी ओ अमित रंजन के साथ बैठक कर दुर्गापूजा से सम्बंधित तैयारियों का जायजा लिया और विशेष तौर पर निर्देश देते हुए कहा कि इस महोत्सव में किसी भी तरह का अशांति नही होनी चाहिए और विशेष रूप से पुजा के दौरान जगह जगह पर सुरक्षा व्यवस्था किया जाए और वही दूरी ओर भीड़ भाड़ की जगह पर महिला ,पुरुष पुलिस कास्टेबल की तैनाती की जानी है ओर भीड़ में किसी भी तरह का वाहन नही जाने दे अगर कोई जबरदस्ती करते हैं तो उसे पुलिस कास्टडी में ले ओर मौके पर उपस्थित डी एस पी भास्कर रंजन व थानाध्यक्ष दलजीत झा सहित पुलिसबल उपस्थित थे।