सोनो (ब्यूरो अजीत कुमार/सरोज कुमार दुबे ) : शनिवार को झाझा डीएसपी भास्कर रंजन के नेतृत्व में सोनो बाजार के आधा दर्जन से अधिक पटाखा दुकानों में छापेमारी की गई।इस छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में बिना अनुज्ञप्ति वाले दुकानों से पटाखे जब्त किए गए।डीएसपी भास्कर रंजन ने इस संबंध में बताया कि पटाखों की बिक्री के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होता है।उक्त मामले में पुलिस को जानकारी मिली थी कि कतिपय दुकानदार बिना लाइसेंस के पटाखों की बिक्री कर रहे हैं।उक्त सूचना पर सोनो थानाध्यक्ष के साथ अवैध पटाखा दुकानों पर छापेमारी की गई और पटाखों को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त दुकानदारों पर मामला दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।वहीं दूसरी ओर पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध पटाखा बिक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। बताते चलें कि इस छापेमारी अभियान में डीएसपी के साथ थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार व पुलिस जवान शामिल थे।