गिद्धौर (अजित कुमार यादव) : थाना क्षेत्र के झाझा गिद्धौर मुख्य राजमार्ग के केतरु नवादा मोड़ के निकट दो मालवाहक ट्रक के आमने सामने की टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के वर्दमान जिले से ट्रक नंबर डब्लूबी 37सी 97667 नम्बर का ट्रक वाहन इलेक्ट्रिक वाहन टोटो लोड कर अपने गतंव्य स्थान को जा रहा था कि इसी क्रम में उसकी आमने सामने से उसकी भिड़ंत बिहार के शेखपुरा जिले से ईंट लोड कर झारखंड जा रहे वाहन नंबर बीआर 52 जी 8089 से हो गयी. इस दुर्घटना में बंगाल से आ रहे ट्रक के चालक की घटना स्थल पर ही ट्रक के केबिन में फंसकर मौत हो गयी. इस घटना से मुख्य राजमार्ग जाम हो गया है. वहीं घटना स्थल पर आवागमन फिलहाल दोनो तरफ से बाधित है. वहीं घटना की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को मिलते ही गिद्धौर थानाध्यक्ष अशीष कुमार अवर निरीक्षक बिपिन कुमार राय, सहायक अवर निरीक्षक नित्यानंद सिंह सहित बीएमपी के जवान सैप के जवान घटनास्थल पर मौजूद थे. फिलहाल घटना के कारणों का पुलिस प्रशासन पता लगाने में जुटी हुई है.