शेखपुरा : स्थानीय जवाहर नवोदय विदयालय के छठी कक्षा में प्रवेश पाने हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा जिला मुख्यालय में 4 परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है। इस बाबत डीईओ नन्दकिशोर राम ने बताया कि सरकार ने इस प्रवेश परीक्षा की तिथि 11 जनवरी तय की है। इस प्रवेश परीक्षा में जिले के कुल 18 सौ 62 छात्र -छात्राएं भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर शहर के डीएम हाई स्कूल , इस्लामियां हाई स्कूल, मुरलीधर मुरारिका बालिका हाई स्कूल तथा आरडी कॉलेज शेखपुरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।उन्होंने बताया कि परीक्षा संचालन को लेकर कमसे कम एक सौ वीक्षकों की तैनाती की जाएगी। जबकि केंद्रों पर मजिस्ट्रेटों के नेतृत्व में सशस्त्र बल तैनात रहेंगे। वहीं जिले में 12 एवम 20 जनवरी को बिहार पुलिस में सिपाही बहाली हेतु लिखित परीक्षा लेने की तैयारी यहां की जा रही है।