जीविका कैडर संघ की बैठक में आंदोलन चलाने का निर्णय

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : सदर प्रखंड के सिरारी स्थित जनता हाई स्कूल सिरारी में बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ का बैठक रखा गया। इस बैठक में जीविका की दीदी 10 सूत्री मांग पर चर्चा की तथा पटना में विधानसभा घेराव की तैयारी के बारे में भी चर्चा किया गया। 10 सूत्री मांग में मुख्य मांग पहचान पत्र बनाना, कंट्रीब्यूशन सिस्टम बंद करना, आईसीएफ की राशि एक लाख तक करने मृत्यु के उपरांत दुर्घटना बीमा डेढ़ लाख रुपये देने का इत्यादि विषयों पर चर्चा हुई ।इसमें भाग लेने हेतु कैडर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, जिला अध्यक्ष सूरज कुमार ,सुबोध कुमार, विनय कुमार राम, आशीष कुमार ,पूजा कुमारी, अंशु कुमारी ,विनीता कुमारी ,रीना देवी, रिंकू देवी ,चांदनी कुमारी ,अनुशिखा कुमारी ,नीरा रानी इत्यादि मौजूद थे इस बैठक में मुख्य अतिथि परवीन कुमार जीविका संघ खगड़िया जिला के अध्यक्ष उपस्थित थे।