जिले के चार थानाध्यक्षों का तबादला सुभाष कुमार सिंह को जमुई टाउन थानाध्यक्ष की कमान।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार)
जिले के चार थानाध्यक्षों का तबादला कर दिया गया है।जिसमें लक्ष्मीपुर के थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह को जमुई टाउन थानाध्यक्ष बनाया गया है। जमुई के आरक्षी अधीक्षक डा0इनामुल हक मेंगनू ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि उनके बेहतर परफार्मेंस को देखते हुए,एवं मुख्यालय में बढते अपराधों को देखते हुए जमुई टाउन थानाध्यक्ष का पदभार उन्हें सौंपा गया है।वहीं पूर्व थानाध्यक्ष राजेश शरण को पुलिस लाइन भेजा गया है।
जमुई चेम्बर्स आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ सुनील केशरी ने सुभाष कुमार सिंह को टाउन थाना अध्यक्ष बनाए जाने पर उनको बधाई और शुभकामनाएं दी है।साथ ही साथ जमुई बाजार में बढते अपराधों पर लगाम लगाने की बातें कहीं हैं। वहीं एससी-एसटी थानाध्यक्ष राजकुमार को लक्ष्मीपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है और जमुई एस आई टी में कार्यरत अमीत कुमार को मलयपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं मलयपुर थाना के थानाध्यक्ष राजेश कुमार को जमुई एससी-एसटी थानाध्यक्ष बनाया गया है।