जमुई (उपेन्द्र तिवारी ) : बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने शहर में मार्च निकालकर राज्य सरकार का विरोध किया। विदित हो कि पिछले बिहार सरकार ने जमुई के छः कॉलेजों की मान्यता को रद्द कर दी है। इसी से नाराज एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आक्रोश मार्च निकाला। शहर के प्रमिला रेस्ट हाउस के समीप से निकाले गए मार्च का नेतृत्व एबीवीपी के शैलेश भारद्वाज ने किया। यह मार्च कचहरी चौक और मुख्य बाजार से गुजरता हुआ गांधी पुस्तकालय के मैदान में आकर मार्च समाप्त हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। छात्रों ने सरकार से मांग की कि इन कॉलेजों की मान्यता को पुनः बहाल किया जाए ताकि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। साथ ही अभाविप ने सरकार को चेताया कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो आगे भी चरणबद्ध आंदोलन जारी रखा जाएगा।