जिले के आकर्षण और आस्था का केंद्र हैं स्टेडियम वाली मां दुर्गा

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (उपेंद्र तिवारी) : जमुई स्टेडियम के बगल में हाई स्कूल के मैदान में ” वीर कुंवर सिंह दुर्गा पूजा सेवा समिति” द्वारा 1992 से लगातार स्थापित की जा रही मां दुर्गा की प्रतिमा न केवल जमुई जिले के लिए बरन् आसपास के जिलों के लिए भी आकर्षण और आस्था का केंद्र हैं। यहां के पूजा पंडाल से लेकर मां दुर्गा की प्रतिमा की भव्यता हमेशा से लोगों के अति आकर्षण का केंद्र रहा है। यहां श्रद्धालुओं की अपार भीड़ रहती है। विजयादशमी के दिन यहां रावण का पुतला धन होता है जो जिले का एकलौता कार्यक्रम है तथा जिसे देखने के लिए दर्शकों का रैला एकत्रित होता है। इस वर्ष भी यहां महाराष्ट्र के लक्ष्मी मंदिर की तर्ज पर मां दुर्गा के पंडाल का निर्माण कराया गया है जो श्रद्धालुओं के विशेष आकर्षण का केंद्र है। यहां पूजा समिति और प्रशासन ने मिलकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की व्यवस्था की है। शादे लिबास में पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाकर मेले की निगरानी की जा रही है। वीर कुंवर सिंह दुर्गा पूजा समिति के वॉलिंटियर्स इस कदर मुस्तैद नजर आ रहे हैं कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। कल नवमी तिथि को इस मेले में काफी भीड़ थी। बावजूद पूजा समिति और प्रशासन ने मिलकर बड़ी कुशलता से इसे संभाल लिया और किसी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। वीर कुंवर सिंह दुर्गा पूजा समिति के सचिव रवि कुमार सिंह के अनुसार आज विजयादशमी की संध्या में 6:00 बजे रावण का पुतला दहन किया जाएगा। इस मेले में लगाये गये तारा माची, ड्रैगन रेल, मिक्की माउस आदि श्रद्धालुओं के मनोरंजन का केंद्र हैं। जबकि यहां लगाया गया मीना बाजार लोगों के विशेषकर महिलाओं के लिए आकर्षण व खरीददारी का केंद्र है।