जिला समन्वय समिति की बैठक

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार) : जिला समाहरणालय के संवाद कक्ष में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक की गई।
इस समन्वय समिति की बैठक में डीडीसी अरूण कुमार ठाकुर,एडीएम कुमार संजय प्रसाद,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी,सिविल सर्जन डा0 श्याम मोहन दास,डीसीएलआर मो0अतहर,डीटीओ रवि कुमार,वरीय उप समाहर्ता भारती राज व शशि शंकर,आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी,डीईओ विजय कुमार हिमांशु, बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी व अंचलाधिकारी दीपक कुमार पीओ स्मृति पुष्प सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया और आवश्यक प्रतिवेदन समर्पित कर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार जी के निर्देशों को कार्यान्वित करने का संकल्प लिया।
श्री कुमार द्वारा जिला में संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई और इन्हें समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया।उन्होंने जिले के विकास गति को और तेजी से करने पर बल दिया। उन्होंने जिले के हर विभागों के कार्यों और उपलब्धियों की समीक्षा की एवं कई निर्देश दिये हैं।