फतुहा (एस एस केसरी) : प्रखंड के.नत्थूपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी ने निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कई अनियमितता पाई गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार ने निरीक्षण के दौरान जहां विद्यालय का शौचालय क्षतिग्रस्त पाया , वही रसोई और पेयजल की भी समुचित व्यवस्था नहीं की गयी थी. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मध्यान भोजन के लिए अलग से रसोई घर की व्यवस्था बहाल किए जाने की आवश्यकता जताते हुए विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था के साथ ही विद्यालय के भवन के रिपेयरिंग कार्य को लेकर भी विभाग को सूचित किए जाने की बात बताया.इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी का कहना था कि पूरे मामले से शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा, जांच प्रतिवेदन के आलोक में विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी.गौरतलब हो कि नत्थुपुर विद्यालय पूर्व से ही काफी विवादों में रहा है, जो मामला कोर्ट में लंबित है.