जिला पुलिस अधीक्षक एनामुल हक मेगनु ने किया गिद्धौर थाना का निरीक्षण, थाने में लंबित 61 कांडों का किया अवलोकन संबंधित कांडों के त्वरित निष्पादन का पुलिस पदाधिकारियों को दिया निर्देश।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
गिद्धौर (अजित कुमार यादव): गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. एनामुल हक मेगनु ने गिद्धौर थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान थाना निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री मेगनु ने थानाध्यक्ष अशीष कुमार से थाना में
लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन का शख्त निर्देश दिया इस दौरान एसपी एनामुल हक मेगनु ने थाने में विभिन्न मामलों से संबधित 61 कांडों का अवलोकन किया व पदस्थापित पुलिस अधिकारियों को कांडों के निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उक्त निरीक्षण के क्रम में एसपी डॉ. मेगनु ने थानाध्यक्ष अशीष कुमार को क्षेत्र में हो रहे बालू उठाव को नियम के तहत संचालित करवाने व संबंधित बालू उठाव ढुलाई कार्य में लगे वाहनों से बालू उठाव का चलान समय के अनुसार जांच करने का निर्देश दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बालू उठाव के अनुमति के आड़ में गैर तरीके से बालू उठाव पर कड़ी निगरानी रखें एवं बालू उठाव में लगे एक एक वाहनों की शख्ती से जांच करें. वहीं इलाके में क्राइम कंट्रोल पर भी विशेष हिदायत थानाध्यक्ष अशीष कुमार को एसपी मेगनु द्वारा दिया गया. इस मौके पर एसपी श्री मेगनु ने सभी अधिकारियों को वर्दी में अपडेट रहने व फिजिकली फिट रहने की भी बात कही. ताकि अपराध से जुड़े किसी भी परिस्थिति में पुलिस फोर्स उसे अच्छी तरह से निपट सके. इस मौके पर अवर निरीक्षक मसीह चरण कुजुर, अवर निरीक्षक संजय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अक्षय पांडेय थाना प्रबंधक तरुण कुमार, के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवान मौके पर मौजूद थे.