जिला परिषद उपाध्यक्ष पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुंह गिरा

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (उपेन्द्र तिवारी ) : जमुई जिला परिषद उपाध्यक्ष जुबेदा खातून पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुंह गिर गया। मंगलवार को इस अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मत विभाजन में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मात्र सात मत पड़े जबकि इसके विरोध में 11 जिला पार्षदों ने वोट किया। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मंगलवार को समाहरणालय में बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक की अध्यक्षता डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने की थी। अविश्वास प्रस्ताव की इस बैठक में कुल अठारह सदस्यों में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष की ओर से सिर्फ सात सदस्य ही रहे। इस प्रकार अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया और उपाध्यक्ष जुबेदा खातून ने अपनी कुर्सी आराम से सुरक्षित बचा ली। इसके बाद उनके समर्थकों ने विजयी मुद्रा में खुशी का इजहार किया।