जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में राजस्व विभाग से सम्बंधित मामलों की समीक्षा बैठक

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
बिहारशरीफ : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आज राजस्व से सम्बंधित मामलों को लेकर बैठक आहुत की गई।
सभी अंचल अधिकारियों को, जिन वार्डो में नल जल योजना के तहत बोरिंग करने के लिए भूमि के लिये अनापत्ति प्रमाण पत्र PHED को नहीं दिया गया है,अविलंब कार्रवाई करने का निदेश दिया गया ।
सभी हल्का के पंजी दो में रैयत की अद्यतन प्रविष्टि कर रिकॉर्ड को कंप्यूटराइज करने के लिए अंचल स्तर पर हल्का वार शिविर के आयोजन के लिए रोस्टर तैयार करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों को दिया गया। सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को अपने देखरेख में पंजी दो के आधार पर रिकॉर्ड का कंप्यूटराइजेशन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
ऑनलाइन म्यूटेशन के सभी लंबित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निष्पादित करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों को दिया गया।
जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सभी चिन्हित जल स्रोतों से विधि सम्मत प्रक्रिया के तहत अतिक्रमण हटाने के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। अपर समाहर्ता को इस संबंध में प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया।
दुर्घटना में मृत व्यक्तियों को आपदा प्रबंधन विभाग के प्रावधान के अनुसार नियमानुसार मुआवजा का त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।