जिला पदाधिकारी ने 45 तकनीकी सहायकों को वितरित किया नियोजन पत्र

नालंदा बिहार शरीफ
जनादेश न्यूज़ नालंदा
मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला में 45 संविदा आधारित तकनीकी सहायकों का नियोजन किया गया है।
आज जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में सभी नव नियोजित तकनीकी सहायकों को नियोजन पत्र वितरित किया।
इस अवसर पर उन्होंने सभी नव नियोजित तकनीकी सहायकों को शुभकामनाएं दी तथा इमानदारी पूर्वक राज्य सरकार की महत्वपूर्ण निश्चय योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इन तकनीकी सहायकों के नियोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में पक्की गली नाली योजना तथा ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के क्रियान्वयन में तेजी आएगी तथा प्रभावी पर्यवेक्षण के माध्यम से उपयुक्त गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकेगी।