जिला पदाधिकारी ने नगर निकाय के पदाधिकारियों को इसी संदर्भ में निदेश दिया कि राजगीर के प्रत्येक घरों का सर्वेक्षण कर देख लें कि सभी घरों में नल-जल का कनेक्शन हो पाया है या नहीं?
इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी ,राजगीर को निर्देश दिया गया कि वे एक नियंत्रण कक्ष तैयार करें जिसकी जानकारी मीडिया तथा माइकिंग कर लोगों को दें जहां आकर लोग कनेक्शन नहीं लग पाने की शिकायत कर सकें।साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि कनेक्शन छूटे घरों में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के अभियंता शीघ्र ही कनेक्शन देना सुनिश्चित करें।
जिला पदाधिकारी ने आज घोड़ा कटोरा तथा नवादा जिला क्षेत्र में अवस्थित मोतनाजे जलाशय का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया।