जमुई(उपेन्द्र तिवारी) : प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन एवं इंडिपेंडेंट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी कि शुक्रवार को जमुई के डीटीओ एवं एमवीआई के द्वारा भेदभाव पूर्ण तरीके से कार्रवाई करते हुए सिर्फ प्राइवेट स्कूल की गाड़ियों को जप्त किया गया। जबकि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा जमुई के जिलाधिकारी से मिलकर सभी कागजात को पूर्ण कराने के लिए 20 अक्टूबर तक का समय लिया गया था। परन्तु आज गाड़ी पकड़ते समय डीटीओ और एमवीआई ने जिला पदाधिकारी के द्वारा दिए गए आश्वासन को भी मानने से मना कर दिया। साथ ही साथ संबंधित विद्यालयों के प्रबंधकों एवं गाड़ी चालकों के साथ बदसलूकी भी की। इन दोनों एसोसिएशनों के अनुसार कई गाड़ियों के सभी कागजात और शुल्क की राशि विभाग में जमा होने के बाद रसीद भी कटी हुई है। परन्तु एक महीने से अधिक समय बीतने के बावजूद अभी तक विभाग ने सर्टिफिकेट जारी नहीं किया है जो कि विभाग के पदाधिकारियों की गलती है। लेकिन इसका खामियाजा प्राइवेट स्कूलों को उठाना पड़ रहा है। इस संबंध में पदाधिकारियों द्वारा यह कहा जाना कि जब तक सर्टिफिकेट नहीं मिल जाता है तब तक गाड़ी को रोड पर नहीं चलाना है , सरासर गलत होने के साथ साथ तानाशाही भी है। इन दोनों संगठनों का कहना है कि विभाग के मोबाइल ऐप पर भी गाड़ियों की सारी जानकारी मौजूद है और सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया का प्रचार प्रसार शोर-शराबे के साथ किया जा रहा है। फिर भी सरकार के ही पदाधिकारी किसी भी डिजिटल सबूत को मानने से मना करते हैं एवं कागज की मांग करते हैं जो कि सरकार के डिजिटल इंडिया योजना की खुल्लमखुल्ला अवहेलना करने के साथ साथ उसका मखौल उड़ाना भी है। पदाधिकारियों पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए इनका कहना है कि जमुई शहर एवं मेन रोड पर धड़ल्ले से बिना रजिस्ट्रेशन, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, ओवरलोडिंग, गलत पार्किंग एवं अन्य सभी समस्याएं प्रतिदिन सामने दिखती हैं, परन्तु परिवहन विभाग सिर्फ और सिर्फ प्राइवेट स्कूलों को टारगेट करके उन्हें परेशान करने एवं पैसा ऐठने का बहाना ढूंढता रहता है। इस संबंध में आन्दोलन की चेतावनी की जानकारी देते हुए दोनों संगठनों के सचिवों ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों के संचालकों के पास विभाग की इस मनमानी के खिलाफ सड़क पर उतरने के अलावा और कोई चारा नहीं बच गया है। कल शनिवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन तथा इंडिपेंडेंट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के ढाई सौ से ज्यादा विद्यालय के संचालक एवं शिक्षक तथा गाड़ी चालक जमुई कचहरी चौक पर 11:00 बजे दिन में पहुंचकर समाहरणालय की तरफ मार्च करते हुए समाहरणालय का घेराव करेंगे। इसके बावजूद भी यदि प्रशासन ने अपने रवैए में सुधार नहीं लाया तो ऐसी स्थिति में राज्य के सभी प्राइवेट स्कूल अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।