जिला नियोजनालय के सौजन्य से 8 अप्रैल (शुक्रवार) को एक दिवसीय जॉब कैंप का होगा आयोजन

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
—————————————
जिला नियोजन पदाधिकारी, नालंदा से प्राप्त सूचना के अनुसार श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय, नालंदा द्वारा 8 अप्रैल (शुक्रवार) को संयुक्त श्रम भवन, प्रखंड कार्यालय परिसर, बिहार शरीफ में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
इस जॉब कैंप में ईकार्ट लोजेस्टिक, बिहार द्वारा भाग लेने हेतु सूचित किया गया है।
इस जॉब कैम्प में एन सी एस पोर्टल (जिला नियोजनालय, नालंदा) पर निबंधित पुरूष अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
नियोजक निजी क्षेत्र के हैं, अतः नियोजन की शर्तों के लिए वे ही जिम्मेवार होंगे। जिला नियोजनालय इस जॉब कैम्प के लिए सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।