शेखपुरा : ज़िला क्रिकेट संघ के तत्त्वाधान में सत्र 2019 -20 ज़िला क्रिकेट लीग आगामी 17 नवम्बर से चेवाड़ा के आज़ाद ग्राउंड में शुरू होने जा रहा है ।मैच के सफल संचालन हेतु टर्फ विकेट का निर्माण किया जा रहा है और मैदान को सजाया सवारा जा रहा है। लीग में कुल 12 टीमें भाग ले रही है। अब तक 180 खिलाड़ियों का निबंधन किया जा चुका है ।निबंधन कि अन्तिम तिथि 10 नवम्बर तक है ।इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मदन लाल एवं सचिव गंगा कुमार यादव ने संयुक्त रूप में दी। संघ के अध्यक्ष ने बताया कि लीग को लेकर खेल ग्राउंड तैयार करने का कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि इस लीग में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय श्यामल सिन्हा टूर्नामेंट , स्व रंधीर वर्मा टूर्नामेंट और हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका मिल पायेगा। उन्होंने कहा कि लीग में उम्दा प्रदर्शन करने वालों को अंतरजिला क्रिकेट में भाग लेने के लिए जिला टीम में भी शामिल किया जाएगा।