जमुई (कुमोद रंजन) शुक्रवार को शहर के श्री कृष्ण के स्टेडियम मैदान में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जिला क्रिकेट लीग के बी डिवीजन के उद्घाटन मैच परिजात क्रिकेट क्लब बनाम सुपर कैट के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपर कैट की टीम ने 21.2 ओवर में 89 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सुपर कैट की ओर से प्रवीण ने 46 गेंद पर 19 रन बनाए जबकि रजत ने 16 गेंद पर 16 रनों का योगदान दिया। वहीं परिजात टीम के करण गोधरा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6.1 ओवर में 21 रन देकर पांच विकेट चटकाए। वहीं राजेश ने 6. 1 ओवर में 27 रन देकर चार विकेट लेने में सफलता हासिल की। जवाबी पारी खेलने उतरी परिजात की टीम ने 13 ओवर में 3 विकेट खोकर 91 रन बनाकर मैच सात विकेट से जीत लिया। पारिजात टीम के बल्लेबाज विकास 40 गेंदों पर 56 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं सोनू ने 14 गेंद पर 7 रन का योगदान दिया । गेंदबाज़ी में सुपर कैट के शेखर ने 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट हासिल की है। जबकि भगवान ने 2 ओवर में 4 रन देकर एक विकेट हासिल किया। मौके पर टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन नीतेश केशरी, संजय सिंह मुन्ना सिंह भोला सिंह, सत्येंद्र सिंह चंद्रभानू सिंह बृज बिहारी शरण सहित जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे।