चेवाड़ा : सोमवार को स्थानीय आज़ाद ग्राउंड में शेखपुरा ज़िला क्रिकेट लीग का प्रथम कटरा सी सी और आर एस टी सी सी बिहटा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कटरा सी सी ने 30 ओवर में157 रन बनाया। जिसमे गौरव 38 गौतम 25 सोनू 20 विवेकवान 10 रन बनाया ।आर एस टी सी सी की ओर से जतिन ने 30 रन पर 2 गणपत धीरज, अभिनव एवँ अमित राज ने 1 – 1 विकेट लिया। आर एस टी सी सी को 158 रन बनाने थे। परन्तु पूरी टीम 23 ओवर में 93 रन पर आउट हो गई। टीम की ओर से जतिन ने 25 रन बनाए बिजेता टीम की ओर से आतिश ने 28 रन पर 3 एवं अमित ने 21 रन पर 2 विकेट लिये ।इस प्रकार कटरा टीम ने 64 रन से जीत हासिल किया। बिजेता टीम के आतिश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉ जाकिर हुसैन संस्थान की ओर से दिया गया। अम्पायर मधु कुमार एवं मिथलेश कुमार थे मैच का उद्घाटन पूर्व मुखिया व समाजसेवी लट्टू पहलवान ने किया।इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन लाल व सचिव गंगा कुमार यादव भी उपस्थित थे।