गिद्धौर (अजित कुमार यादव): प्रखंड के बीआरसी भवन में सभी बीआरपी और सीआरसीसी हर हाल में वर्ग प्रथम से लेकर अष्टम तक के सभी बच्चों के डाटा ई लाभार्थी के वेब पोर्टल पे आपलोड करना सुनिनिश्चत करें,नही तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी उक्त बातें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजदेव राम ने बीआरसी भवन में उपस्थित बीआरपी व सीआरसीसी की समीक्षा बैठक में कहीं। उन्होंने उपस्थित बीआरपी व सीआरसीसी से कहा कि विद्यालय प्रधान दो दिनों के अंदर डाटा ई लाभार्थी के वेब पोर्टल पे अपलोड कराना सुनिरिश्चत करे।अन्यथा वैसे प्रधानाध्यापक का वेतन स्थगित कर,विभागीय कार्यवाही किया जाएगा। वही सभी संकुल समन्वयक को कड़ी फटकार लगाते हुए,ससमय कार्य निष्पादन करने का निर्देश दिया। । मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंदी हरिजन बीआरपी वशिष्ठ नारायण यादव,विकास कुमार,मुरारी गुप्ता सीआरसीसी सुशील रजक,फिरदौश अंसारी,वाबूल सिंह,अमरेश कुमार,बाबुल सिंह,डाटा ऑपेरेटर मनीष कुमार के अलावे अन्य शिक्षा कर्मी मौजूद थे।