जिलाधिकारी महोदय के जनता दरबार में फरियादियों ने लगाई न्याय की गुहार।

जमुई

जनादेश न्यूज़ जमुई।

जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/ अवधेश कुमार सिंह) जिला के समाहरणालय में सप्ताहिक जनता दरबार में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सीमा कुमारी एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी के द्वारा आए हुए फरियादियों की फरियाद सुनी गई।
फरियादी दुर्गा राय जो इदौन गांव, थाना- चानन ,जिला लखीसराय के निवासी हैं, इनका शिकायत है कि मेरी पुत्री रूपा की शादी 2017 में ही हो गई ,जो स्वतंत्रता सेनानी श्री कमला मंडल की नतनी है। जिन्हें अनुदान की राशि ₹51000 मिलना था जो आज तक नहीं मिला। इस संबंध में स्वतंत्रता सेनानी कमला मंडल खुद श्रीमान को आवेदन देकर गुहार लगाई थी जिसका पत्रांक 1648 है यह मामला 4/11/ 2017 का है।
सबीला खातून जो बानपुर गांव की है ,प्रखंड- खैरा इनका शिकायत है कि मेरे पति मोहम्मद जहांगीर की मृत्यु हुए लगभग 2 साल हो गया लेकिन आज तक मुझे पारिवारिक लाभ योजना का लाभ नहीं मिला ।जबकि आवेदन का ऑनलाइन 27/8 /2019 को ही किया गया है ।थक हार कर आज जिलाधिकारी महोदय के जनता दरबार में गुहार लगाई। जुलिता देवी पति राजेंद्र रजक जो मलयपुर टोला महि- सोनिया, थाना- मलयपुर की निवासी है। इनका शिकायत है कि मैं जाति की धोबी हूं, मेरे साथ रामप्रवेश शाह वगैरह धोबी कह कर गाली गलौज करता है। जिसका मुकदमा न्यायालय में 75/ 13 दर्ज है । मैं गरीब महिला मुकदमा लड़ने से असमर्थ हूं। इसलिए मुझे हरिजन अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मिलने वाली मुआवजा दिलाने की कृपा किया जाए, ताकि मैं आगे का मुकदमा लड़ सकूं।
सदाशिव सिंह जो पिरहिंण्डा गांव, थाना- सिकंदरा के निवासी हैं।इनका कहना है कि मेरे पास पीला कार्ड, लाल कार्ड ,खाद्य सुरक्षा कार्ड, जिसका क्रमांक 142 है। मेरा नाम इंदिरा आवास की लिस्ट में हर साल आता है लेकिन विभाग के लापरवाही के कारण मुझे आज तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला। तो आज जिलाधिकारी महोदय के जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर आया हूं कि मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाया जाए। सभी मामले को ध्यान से देखते हुए संबंधित थाने और सम्बंधित विभाग को त्वरित कार्यवाई करने को सीमा कुमारी एवं प्रतिमा कुमारी ने जल्द निष्पादन करने की हिदायत एवं निर्देश दिया गया