जनादेश न्यूज़ जमुई जमुई ब्यूरो (अजीत कुमार/संजय कुमार ) जिला के समाहरणालय संवाद कक्ष में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवारी बैठक बुलाई गई।जिसमें सभी विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया। सभी विभागों के रिव्यू में पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिये गए हैं कि एस सी ए योजना के अंतर्गत सोलर पम्प योजना का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करें। वहीं सभी विभागों को लोकायुक्त में लम्बित सेवान्त लाभ का निष्पादन हेतु निर्देश दिये गए हैं और साथ ही साथ लोकायुक्त की 09 दिसम्बर को निर्धारित बैठक में,सभी सेवान्त लाभ का निष्पादन करते हुए प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिये। वहीं सभी विभागों में संचालित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिये हैं। वहीं सिकन्दरा,झाझा,जमुई और चकाई प्रखंड के मेन्टर पदाधिकारी को निर्देश दिये हैं कि कब्रिस्तान घेराबंदी की जांच जल्द से जल्द पूरा कर प्रतिवेदन जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को समर्पित करें। वहीं जिले में लम्बित सभी पंचायत सरकार भवन को जल्द से जल्द पूरा करने हेतु स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है और साथ ही साथ 26 अन्य पंचायत सरकार भवन निर्माण का प्राक्कलन जल्द से जल्द पूरा कर के देने का निर्देश दिये हैं। वहीं सभी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सी डब्लू जे सी/एम जे सी का निष्पादन जल्द से जल्द किया जाय। वहीं नगर परिषद जमुई के कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद वर्मा को निर्देश दिये हैं कि जमुई सदर अस्पताल से त्रिपुरारी घाट तक सड़क निर्माण का प्राक्कलन तैयार करें।क्योंकि जमुई सिविल सर्जन श्याम मोहन दास ने जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार जी से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल से त्रिपुरारी घाट तक आने जाने में हो रही परेशानियों से अवगत कराया था।इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी लखिन्दर पासवान,डी टी ओ रवि कुमार,जिला पंचायतीराज अधिकारी,सन्तोष कुमार,जिला आपूर्ति अधिकारी वन्दना कुमारी,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सीमा कुमारी,जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी गुलाब लकड़ा,डी पी आर ओ भीम कुमार,उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार,डी सी एल आर मोo अख्तर,एवं अन्य पदाधिकारियों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई ।