जिलाधिकारी ने सोमवारी बैठक में सभी विभागों की समीक्षा की ,अनुपस्थित पदाधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का दिये निर्देश।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार ) जिले के समाहरणालय के संवाद कक्ष में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार व उप विकास आयुक्त अरूण कुमार ठाकुर के द्वारा सभी विभागों की समीक्षा की गई। सर्वप्रथम जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले सभी पदाधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का दिये निर्देश दिये । तत्पश्चात सभी विभागों की समीक्षा की और कई निर्देश दिया ।
उन्होंने बताया कि अब आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर प्रतिनियुक्त कर्मियों के द्वारा बनाया जाएगा। वहीं पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को हर घर नल का जल योजनान्तर्गत लम्बित 21 वार्डों का टेंडर निष्पादन करने का निर्देश दिये हैं। वहीं लधु सिंचाई विभाग व भूमि संरक्षण को जीवन जल हरियाली योजनान्तर्गत ली गई योजनाओं को एक माह के अंदर निष्पादन करने का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिये।
वहीं नगर परिषद जमुई के कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद वर्मा को निर्देश दिये कि सभी वार्डों में अधिष्ठापीत स्ट्रीट लाईट का सत्यापन जल्द से जल्द करायें ।वहीं सात निश्चय योजना का रैंकिंग सुधारने का निर्देश डीआरसीसी के मैनेजर को दिये। वहीं एमजेसी/सीडब्ल्यूजेसी ने सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द प्रतिशपथ पत्र दायर कर कार्यालय को सूचित किया जाय। वहीं जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने प्रिन्ट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के खबरों पर अबैध बालू उठाव पर रोक लगाने हेतु जिला खनन पदाधिकारी अनिल कुमार को सभी घाटों पर सतत् निगरानी रखने का निर्देश दिये हैं। इस बैठक में सिविल सर्जन डाo श्याम मोहन दास, डीपीआरओ भीम शर्मा, शशि शेखर,कार्यपालक अभियंता लधु सिंचाई विभाग,सिंचाई प्रमण्डल लक्ष्मीपुर के सुधीर कुमार सिंह,जमुई, झाझा और सिकन्दरा के अशोक अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।