जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कृषि,वित्त के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिले को गौरवान्वित किया

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार) : जमुई के यशस्वी,युवा,कर्मठता से भरे हुए,विकासवादी सोंच के धनी, मृदुभाषी जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने अपने लघु कार्यकाल में लगातार तीसरी बार पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र प्राप्त कर जिले के विकास में चार चाँद लगा दिया हैं।
“हेट्रिक ” लगाने वाले जिले तेजतर्रार और विकास के पुरोधा श्री कुमार ने अपनी कार्यकुशलता को लोहा मनवाया और बिहार ही नहीं वरन् देश स्तर पर गौरवान्वित किया है।
ज्ञात हो कि विभाग ने “मेरा विद्यालय मेरा पेंड़ अभियान “के तहत जिले के प्रत्येक विद्यालयों में कम से कम पांच पेड़ लगाये जाने की बात कही थी।
जमुई जिले के गरीबों के मसीहा,सब का साथ,सब क्षेत्र में विकास करने वाले जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने विभागीय लक्ष्यों को पार करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर जमुई जिला का नाम बिहार के नक्शे पर अंकित कर जिले वासियों को गौरवान्वित किया है।
इस कार्य के लिए जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार जी को हर विभागीय अधिकारियों के साथ ही साथ प्रखंड वासियों की ओर से भूरी भूरी प्रसंशा की जा रही है।