जिलाधिकारी जमुई ने हरी झंडी दिखाकर परिचालित वाहन को किया रवाना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अंतर्गत डोर स्टेप डिलीवरी के लिए फ्लेक्स एवं जिंगल युक्त है यह वाहन-
जमुई( कुमोद रंजन/ अवधेश कुमार सिंह ) जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह के द्वारा समाहरणालय के प्रांगण से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अंतर्गत डोर स्टेप डिलीवरी के लिए फ्लेक्स एवं जिंगल युक्त परिचालित वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फ्लेक्स एवं जिंगल युक्त यह वाहन एसएफसी मॉनिटरिंग ऐप एवं एसएफसी अन्नपूर्णा ऐप के माध्यम से जन तक पहुंच कर लोगों के लिए संचालित उन्नमुखी कार्यक्रम के बारे में जागरूक करना है। यह भारत सरकार तथा राज्य सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत खाद्य के उठाव, परिवहन, एवं निर्गमन को पारदर्शी बनाने एवं जनसाधारण के बीच उनके प्रचार प्रसार की व्यवस्था खाद्यान्न परिवहन मेटल शीट अधिष्ठापन कर आकर्षक एवं टिकाऊ फ्लेक्स के माध्यम से जनसाधारण के बीच खाद्य सुरक्षा एवं इससे जुड़ी बातों के लिए की गई है। वाहनों में म्यूजिक सिस्टम के माध्यम से जिंगल बजाकर हर महीने लाभुकों के उपभोग वस्तु की जानकारी देगी। जो राज्य खाद्य निगम के वाहनों की पहचान, खाद्यान्न का विचलन,एवं कालाबाजारी पर अंकुश लगाएगा। एसएफसी मॉनिटरिंग ऐप के माध्यम से गोदामों पर खाद्यान्न पहुंचाने एवं निर्गमन से जुड़ी जानकारी जन वितरण प्रणाली तथा दुकानदार तक भेजी जाएगी। जो दो अलग ऐप के माध्यम से पूरी होगी। एसएफसी मॉनिटरिंग ऐप पर खाद्यान्न के आगमन एवं निर्गमन के समय गाड़ी का फोटोग्राफ अपलोड करेंगे। जो खाद्यान्न का आगमन, निर्गमन उसकी मात्रा एवं वास्तविक स्थल पर पहुंचने की जानकारी देगा। दूसरी और जन वितरण प्रणाली दुकानदार को एसएफसी अन्नपूर्णा ऐप के माध्यम से उक्त माह का खाद्यान्न आने की सूचना प्राप्त करेंगे। इसे और पारदर्शी बनाने के लिए यह जिंगल युक्त वाहन मोबाइल ऐप पर पूर्व माह के लाभार्थियों में से 10 लाभुकों का नाम प्रदर्शित करेगा तथा लाभुकों को बुलाकर उनका फोटो एवं गाड़ी का फोटोग्राफ अपलोड करेंगे। साथ ही इस बात की संपुष्टि की जाएगी कि परिवहन अभिकर्ता द्वारा भाडा राशि की मांग की गई है,और पहुंचा हुआ खाद्यान्न सही मात्रा में है या नहीं? यही नहीं बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड निगम मुख्यालय, पटना के प्रबंध निदेशक अनिमेष कुमार पराशर ने इसकी मॉनिटरिंग करते हुए उपभोक्ता को जागरूक करने हेतु उन्नमुखी कार्यक्रम की आवश्यकता पर जोर दिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक कौशल किशोर सिंह, एम ओ तथा अन्य मौजूद थे।