जिलाधिकारी के जनता दरबार में फरियादियों ने लगाई न्याय की गुहार।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई

जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/अवधेश कुमार सिंह) जिला के समाहरणालय कक्ष में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के जनता दरबार में फरियादियों ने आवेदन देकर  न्याय की गुहार लगाई। जनता दरबार में जिलाधिकारी की मौजूदगी में जिला लोक शिकायत निवारण की पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी एवं अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सीमा कुमारी के द्वारा फरियादियों की शिकायत सुनी गई। सिमुलतला निवासी तौहीद अंसारी पिता नईम उद्दीन का शिकायत है कि भारतीय स्टेट बैंक सिमुलतला के शाखा प्रबंधक एवं ऋण पदाधिकारी के द्वारा केसीसी लोन के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए श्रीमान के जनता दरबार में न्याय की गुहार लगाई।वहीं भूषण तांती ने आवेदन देकर श्रीमान को बताया कि मेरी पत्नी मीना देवी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने की स्वीकृति आने के बावजूद भी आज तक राशि नहीं दिया जा रहा है, जबकि मेरे घर की स्थिति जर्जर है । सोनो प्रखंड के पैरा मटिहानी पंचायत में उपमुखिया का चुनाव कराने को लेकर पंचायत के वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों के द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन देकर जिलाधिकारी से गुहार लगाई कि, 21 महीने से उप मुखिया का पद खाली है ,जबसे शहनवाज आलम ने त्यागपत्र दिया है। अतः जल्द से जल्द उप मुखिया का चुनाव करवाया जाए। दुलारी कुमारी पति विजय साव ने आवेदन देकर आंगनवाड़ी सेविका वार्ड नंबर 1 में वैद्य रूप से दुलारी कुमारी की बहाली हो चुकी है, लेकिन किरण देवी पति मुकेश साव ,धोखाधड़ी करके पेपर तैयार करवा कर परेशान कर रहा है, इसलिए उचित कार्रवाई करते हुए आंगनवाड़ी सेविका की बहाली की जाए। जमीनी विवाद को लेकर चुनचुन केसरी पिता स्वर्गीय शिवनारायण केसरी झाझा निवासी श्रीमान के जनता दरबार में आवेदन देकर जमीनी विवाद को खत्म कर सही व्यक्ति को जमीन दिलवाते हुए विवाद को समाप्त करने की कृपा की जाए। विधवा पेंशन एवं वृद्धा पेंशन को लेकर आज विधवा सकली देवी पति स्वर्गीय पोखन रविदास, वृद्ध बदामी देवी पति राजकुमार यादव , विधवा सूप्ती देवी पति स्वर्गीय प्रसादी रविदास, विधवा लक्ष्मी देवी पति स्वर्गीय नवल किशोर सिंह इन सभी महिलाओं का पेंशन योजना स्वीकृत होने के बावजूद भी वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है। इसके लिए श्रीमान के जनता दरबार में सबों ने आकर लिखित आवेदन देकर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई ।यह पेंशन योजना जब से लाभार्थी के खाता में रुपया देने की बात आई है, तब से कितने बुजुर्ग महिला एवं वृद्ध व्यक्तियों ने कितनी बार आवेदन ब्लॉक और पंचायत स्तरीय दे- दे कर थक गया है, लेकिन इसमें आज तक सुधार की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है। लगभग 3 साल से बूढ़े और बूढ़ी दर -दर की ठोकर खा रहे हैं, मगर इन लोगों का न्याय सुनने वाला कोई नहीं है। आज के जनता दरबार में संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए मामला का निपटारा किया गया।