जनादेश न्यूज़ जमुई जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार ) जिला समाहरणालय के कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित जनता दरबार में करीब तीस फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज करायी । फरियादियों ने चन्द्रमंडी पंचायत के वार्ड नंबर 07 में निर्माणाधीन नली-गली योजना को मुखिया पति व देवर द्वारा जबरन बन्द करने की बात कही है। वहीं लाला राम ने समाजिक सुरक्षा पेंशन की लम्बित राशि की भुगतान करने का गुहार लगाई है। वहीं अभिमन्यु शर्मा ने आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनाने की गुहार लगाई है। वहीं कुन्धुर पंचायत के वार्ड नंबर 08 के वार्ड सदस्य संजय कुमार ने संवेदक प्रमोद मंडल के द्वारा नल जल योजना को पूर्ण करने के बाद भी अभी तक वार्ड सदस्य को कार्य संचालन के लिए प्रभार नहीं दिया गया है कि शिकायत दर्ज की है। वहीं नारायण साव पिता स्व0 रामदयाल साव साकिनः सिकन्दरा ने शंभु यादव पिता स्व किशुन यादव के द्वारा मेरे किरायेदार को निकाल कर जबरन मेरे जमीन पर मकान बनाने की शिकायतें दर्ज करायी है। वहीं पीडिता ने जामुखडैया पैक्स अध्यक्ष और कोआपरेटिव बैंक के मैनेजर द्वारा फिक्सडिपोजीट 24000/- रूपये भुगतान नहीं करने की शिकायत की है। सभी फरियादियों की शिकायतें जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी और अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सीमा कुमारी ने दर्ज कर संबंधित पदाधिकारियों को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिये हैं।