जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार) : जिले के कर्तव्यनिष्ठ,ईश्वरीय ज्ञान से परिपूर्ण,मृदुभाषी जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में बीपीएससी की 65 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा जिले के आठ परीक्षा केन्द्रों पर शांति पूर्ण रूप से सम्पन्न हो गया। जिले के आठ परीक्षा केन्द्रों पर कुल 5,000/-परीक्षार्थी में से आज की परीक्षा में केवल 3150/- परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए और इस प्रकार 1850/- परीक्षार्थी 65 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में अनुपस्थित पाया गया है।परीक्षार्थी ने बताया कि इस बार प्रश्न-पत्र थोड़ा कठिन था,लेकिन पूरी तैयारी कर आए पढ़ने वाले छात्रों के लिए ठीक था। इस कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल संचालन में सभी दण्डाधिकारी, संबंधित अधिकारियों और कर्मियों ने पूर्ण सहयोग किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने सभी केन्द्राधीक्षक एवं अन्य संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को सफल संचालन के लिए धन्यवाद दिया।