जाने -माने खेलप्रेमी स्व अजय भारती को लोंगो ने दिया भावभीनी श्रधांजलि

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
चेवाड़ा : जिले के जाने माने खेलप्रेमी , समाजसेवी और उद्घोषक अजय कुमार भारती के आकस्मिक निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को श्री शिव शक़्क्ति युवा क्लब चेवाड़ा के प्रांगण में भावविहीन श्रद्धांजलि सभी सदस्यों ने मरणोपरांत साल एवं पुष्प देकर एवं गणमान्य लोगों ने नम आंखों से विदाई दी । जबकि बाजार के आजाद मैदान में भी शोक सभा आयोजित किया गया। दिवंगत के शोक सभा मे कांग्रेस नेता व जिला क्रिकेट एसोसिएशन के जिला सचिव गंगा कुमार यादव , पूर्व मुखिया व पूर्व राजद जिला अध्यक्ष लटटू यादव , मुखिया दयानन्द चौधरी , लोजपा के प्रदेश नेता इमाम गजाली , कर्ण कुमार , संजय कुमार , पैक्स अध्यक्ष मकेश्वर पासवान सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।